वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार ने ग्रीन कार्ड संबंधी कानून में संशोधन के लिए संसद के दोनों सदनों में एक ही तरह के दो विधेयक पेश किए हैं। अगर ये विधेयक पारित हो गए तो इसका फायदा भारतीय प्रोफेशनल्स को मिलेगा। इस उन भारतीयों को फायदा होगा जो कि स्थायी नागरिकता का इंतजार कर रहे है।
इस विधेयक में हर देश के हिसाब से कार्ड पर लगी अधिकतम सीमा समाप्त करने का प्रस्ताव है। मौजूदा नियमों के अनुसार किसी भी एक देश के लोगों को 7 फीसदी से अधिक ग्रीन कार्ड नहीं दिये जा सकते हैं।