काबुल। अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत के उत्तरी प्रांत में पिछले 24 घंटे के दौरान आतंकवादियों के साथ संघर्ष में 28 जवान मारे गये जबकि मुठभेड़ के दौरान आठ तालिबान आतंकवादी को ढेर किया गया। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रांतीय राजधानी कुंदुज शहर के बाहरी उत्तरी इलाके तलावला में मध्य रात्रि में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गयी जब तालिबानी आतंकवादी सुरक्षा जांच नाके में घुसने का प्रयास कर रहे थे। इस हादसे में पांच जवान तथा कई आतंकवादी भी घायल हो गये हैं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा जांच नाके पर अफगान राष्ट्रीय सेना और रक्षा मंत्रालय से जुड़े अफगान सीमा पुलिस बल के जवान तैनात थे। पाकिस्तान में तीन तालिबान आतंकवादी मारे गये