पेरिस। रूस के करेन खाचानोव ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को लगातार सेटों में 7-5, 6-4 से हरा कर पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। 22 वर्षीय खाचानोव ने अपने करियर का पहला एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब जीता और सोमवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में सात स्थान की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंच गए। खाचानोव ने यह मुकाबला एक घंटे 37 मिनट में जीता। जोकोविच फाइनल हार गए लेकिन वह 8045 अंकों के साथ ताजा रैंकिंग में नंबर वन बन गए। स्पेन के राफेल नडाल दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं और उनके 7480 अंक हैं। जोकोविच पांचवीं बार यह खिताब अपने नाम करने से चूक गए।
जोकोविच ने सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराकर उन्हें अपने 100वें खिताब के लिए इन्तजार करने को विवश कर दिया था लेकिन वह खुद फाइनल में हार गए। खाचानोव ने इस उलटफेर से जोकोविच के 22 मैचों के अपराजेय क्रम को थाम लिया। खाचानोव इस तरह 2018 में पहली बार मास्टर्स टूर्नामेंट खिताब जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले अमेरिका के जॉन इस्नर और अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने यह उपलब्धि हासिल की थी। खाचानोव ने 14 बार के ग्रैड स्लेम चैंपियन जोकोविच को लगातार चौथा खिताब हासिल करने से भी रोक दिया। रूसी खिलाड़ी ने फाइनल में 13 विनर्स लगाकर जोकोविच को हतप्रभ कर दिया। जोकोविच को टूर्नामेंट में नडाल के हटने का फायदा पहले ही मिल गया था और उनका नंबर वन बनना तय हो गया था।
फाइनल हारने से जोकोविच राफेल नडाल के 33 मास्टर्स खिताब की बराबरी करने से चूक गए। खिताबी जीत के बाद खाचानोव ने कहा,जोकोविच के खिलाफ जीतना मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। साल का आखिरी खिताब मैने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच को हराकर जीता और यह जैसे सपना पूरा होने जैसा है। दूसरी तरफ जोकोविच ने खाचानोव को बधाई देते हुए कहा, वह इस ट्रॉफी के हकदार हैं और मुझे यकीन है कि हम भविष्य में उससे कई और मैच खेलेंगे।