जयपुर। राजस्थान के एक और ब्यूरोक्रेट की केंद्र में नियुक्ति हो गई है। राज्य में गृह सचिव के पद पर तैनात रोहित कुमार की केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त सचिव पद पर नियुक्ति कर दी गई है। 1997 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस रोहित कुमार जल्द ही रिलीव होकर केंद्र में ज्वॉइन करेंगे। वे आईएएस अतुल कुमार तिवारी का स्थान लेंगे।
गौरतलब है कि रोहित पहले भी केंद्र में ग्रामीण विकास विभाग में रह चुके हैं। वे 5 वर्ष या अगले आदेशों तक केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर रह सकेंगे। गृह विभाग में फिर एक बार सरकार को अफसर की तलाश करनी पड़ेगी। पूर्व में जब दीपक उप्रेती को आरपीएससी चेयरमैन बनाया था, तो गृह एसीएस का अतिरिक्त चार्ज शैलेंद्र अग्रवाल को दिया था। अब गृह सचिव पद के लिए फिर एक अफसर की तलाश करनी होगी।