चाकसू। कोटखावदा रोड स्थित गुर्जर छात्रावास में रविवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.राजेश पायलट की जयंती पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. पायलट की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। विधायक सोलंकी ने कहा कि पायलट सर्व समाज के नेता थे। उन्होंने अपने जीवन में वंचित वर्ग एवं किसानों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आवाज बुलंद की और किसानों व गरीबों के मसीहा बन गए। विधायक ने कहा युवाओं को उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
इस दौरान गुर्जर समाज के प्रहलाद भगत, लालाराम धाकड़, पूर्व पालिका अध्यक्ष एलएल कुमावत, पंचायत समिति सदस्य सीताराम चौसला, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जयकिशन नारोलिया, पार्षद मोहन बोहरा, पूर्व पार्षद पपूल मालावत, युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विक्की सांवरिया व जयदेव गुर्जर ने भी विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में देवराज गुर्जर, पार्षद सुरेन्द्र सांवरिया, सत्यनारायण गुर्जर, हीरा चंदेल, तैयब आलम, पूर्व पार्षद जगदीश खारी, मोतीलाल बैरवा व डालूराम मीना सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पायलट को श्रद्धांजलि दी। छात्रावास में ही गुर्जर समाज अध्यक्ष रामसहाय रावत की अध्यक्षता में राजेश पायलट की जयंती मनाई गई।