जयपुर। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने बुधवार को चुनाव प्रचार खत्म होने के ठीक पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैं चुनाव जीतते ही अपनी फैक्ट्रियों से इस्तीफा दे दूंगा, व्यवसाय को छोड़ दूंगा और बाकि पूरा जीवन जनसेवा में समर्पित कर दूंगा। 36 कौम मेरे लिए मेरा अपना परिवार है।
यह कहना कि मैं इस कौम या उस कौम के नजदीक हूं, मिथ्या प्रचार है। मेरे लिए सभी मेरे अपने हैं और इन सबसे ऊपर मेरे परिवार के सदस्य हैं। यह घोषणा आज में सर्व समाज के प्रतिनिधियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामने कर रहा हूं।
अग्रवाल ने कहा कि विद्याधर नगर क्षेत्र मूलभूत दैनिक आवश्यकताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं से वंचित है। यह मेरी जिम्मेदारी होगी कि मैं इसके लिए एक तरफ सत्ता में बैठे लोगों से क्षेत्र के लिए विकास के कामों को पूरा कराने के प्रयत्न करूं और अगर सरकार नहीं सुनती है तो सड़क पर उतर कर संघर्ष करूं। आपका साथ मुझे मिला तो अगले पांच साल में विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र पूरे जयपुर में अपनी एक अलग पहचान रखेगा। मैं स्थानीय हूं, यहां के लोगों का सुख दु:ख का साथी हूं। मैं चिकित्सा और कानून व्यवस्था पर प्राथमिकता से कार्य करूंगा। अग्रवाल ने प्रचार के अंतिम दिन क्षेत्र के कई इलाकों में जनसम्पर्क किया।