शिलॉन्ग। शारदा चिटफंड घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। राजीव कुमार से रविवार को भी सीबीआई पूछताछ जारी रहेगी। राजीव कुमार पर सबूतों को छिपाने का आरोप है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का लखनऊ में रोड शो होगा, जिनके साथ रोड शो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व पार्टी के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया भी होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में अक्षय पात्र फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में तीन अरबवें स्कूली बच्चे को मध्यान्ह भोजन योजना के तहत भोजन परोसेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आंध्र प्रदेश के कृष्णा और गुंटुर जिलों में दौरे के विरोध में तेलुगू देशम पार्टी और वामपंथी दलों ने प्रदर्शनों का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर चीन की प्रतिक्रिया पर सरकार ने गहरी आपत्ति दर्ज करते हुए शनिवार को कहा कि अरुणाचल देश का अभिन्न अंग है और प्रधानमंत्री तथा अन्य भारतीय नेताओं के वहां के दौरे पर जाने में कुछ भी गलत नहीं है।