मुंबई। कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बाद कंगना ने कहा कि वह सभी को एक्सपोज करेगी। कुछ दिन पहले दिए बयान में कंगना ने आमिर और आलिया को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। इस पर आलिया ने कहा था कि अगर कंगना नाराज है तो वह उनसे माफी मांगेगी।
इसके बाद कंगना ने दोबारा निशाना साधते हुए कहा कि आलिया करण जौहर की कठपुलती है। मुझे लगता है उन्हें आगे बढ़कर एक महत्वपूर्ण फिल्म को सपोर्ट करना चाहिए, जो कि महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रवाद पर बनी है। कंगना ने कहा कि अगर उनकी खुद की आवाज नहीं है तो उनका अस्तित्व सिर्फ करण जौहर की कठपुतली होने का है और ऐसे में मैं आलिया को सफल अभिनेत्री नहीं कह सकती।