जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर सहित एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए अब तक पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा फार्म भरे हैं। स्नातक द्वितीय, तृतीय वर्ष या अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर फाइन के विद्यार्थी 31 अक्टूबर 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वहीं स्नातक प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर प्रीवियस के लिए बिना विलंब शुल्क के परीक्षा आवेदन करने की 2 नवंबर अंतिम तिथि है। इसके बाद परीक्षा के लिए आवेदन 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 11 नवंबर तक कर सकते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने परीक्षा के लिए आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में एबीवीपी ने कुलपति को ज्ञापन दिया है।