जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त विधि महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को उनके बकाया प्रश्न पत्रों की परीक्षा दोबारा से देने के लिए 14 नवम्बर तक आवेदन करना होगा। एलएलबी प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की मुख्य परीक्षा में रहे ड्यू पेपर्स के लिए आॅनलाइन आवेदन आरयू की पोर्टल से करना होगा। इस तिथि के बाद सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ 19 नवम्बर तक आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन करने के बाद विद्यार्थी को 12 नवम्बर से हार्डकॉपी विश्वविद्यालय में जमा करवानी होगी।
यह होगी ड्यू पेपर की फीस
एक ड्यू पेपर के लिए फीस 690 रुपए, दो के लिए 910 रुपए और तीन के लिए प्रथम वर्ष के विद्यार्थी को 1210 रुपए, द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को 1460 रुपए और तृतीय वर्ष के परीक्षार्थी को 1580 रुपए देने होंगे।