दसवीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 29 मार्च तक चलेंगी। जबकि बारहवीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी, जो 3 अप्रैल को संपन्न होगी।
अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले नियमित एवं प्राइवेट विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र बुधवार को अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। दसवीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 29 मार्च तक चलेंगी। जबकि बारहवीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी, जो 3 अप्रैल को संपन्न होगी।
बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट www.cbse.nic.in से विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। स्कूल भी यूजर आईडी, पासवर्ड व सिक्यूरिटी पिन डालकर विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्रों वाले स्कूल अपना सेंटर मैटेरियल भी डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा सुबह साढ़े 10 से दोपहर डेढ़ बजे तक एक पारी में होगी।
स्कूल का पहचान पत्र ले जाना होगा
विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में जाते समय अपने प्रवेश पत्र के साथ ही स्कूल का पहचान पत्र भी साथ रखना होगा। बोर्ड ने पहली बार इस व्यवस्था को लागू किया है। साथ ही विद्यार्थियों को स्कूल के गणवेश में होना आवश्यक होगा। इधर बोर्ड ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे अपने प्रवेश पत्रों का विवरण ध्यानपूर्वक जांच लें। जिससे उनमें कोई गलती नहीं रह गई हो।
ये हिदायतें भी दीं
बोर्ड ने स्कूलों से कहा है कि परीक्षा केंद्रों में दस बजे बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसीलिए वे विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दें। विद्यार्थियों को चेताया गया है कि वे परीक्षा से एक दिन पहले अपने परीक्षा केंद्रों की जानकारी ले लें। जिससे कि सही समय पर पहुंच सकें। विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों में मोबाइल सहित कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस या गैजेट के साथ ही प्रतिबंधित वस्तुएं नहीं लेकर आएं। साथ ही सोशल मीडिया पर परीक्षा से संबंधित अफवाहों से बचने के लिए भी कहा गया है।
पिछले 3 सप्ताह से नियुक्ति की मांग को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठे आरएएस 2016 के अभ्यर्थी सरकार से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं और आमरण अनशन पर बैठे हैं।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को तनाव और भयमुक्त होकर परीक्षा देने को तैयार करने के उद्देश्य से शुक्रवार से प्र्री-एक्जामिनेशन साइकोलोजिकल काउंसलिंग (मनोवैज्ञानिक परामर्श) शुरू कर दी है